Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मोदी की तारीफ करने के चंद दिनों बाद ही पूर्व पाक राजदूत हुसैन हक्कानी पर देशद्रोह का केस दर्ज
मोदी की तारीफ करने के चंद दिनों बाद ही पूर्व पाक राजदूत हुसैन हक्कानी पर देशद्रोह का केस दर्ज
BY Anonymous22 Jan 2018 12:25 PM GMT

X
Anonymous22 Jan 2018 12:25 PM GMT
अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हुसैन हक्कानी पर कथित 'हेट स्पीच' देने और अपनी किताबों और बयानों से पाकिस्तान की सरकार और सेना की छवि करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
डॉन न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट जिले में तीन लोगों ने हुसैन हक्कानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। कैंटोनमेंट और बिलितांग पुलिस स्टेशन में मोमिन, मुहम्मद असगर और शम्शुल हक ने एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक पूर्व राजदूत ने पाकिस्तान को अपूर्णीय क्षति पहुंचाई है और इसकी छवि खराब की है।
असगर ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि हक्कानी 'मेमोगेट स्कैंडल' के संरक्षक थे। अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रहते हुए उन्होंने अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए और भारतीय एजेंट्स को वीजा जारी किया था। हक्कानी साल 2008 से 2011 तक अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत नियुक्त थे। चर्चित मेमोगेट विवाद में कथित तौर पर शामिल रहने के आरोप में उन्हें हटा दिया गया था।
पुलिस ने हक्कानी के खिलाफ पाकिस्तान पीनल कोड के तहत आपराधिक साजिश रचने और देश के खिलाफ जंग छेड़ने की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रक्रिया के तहत हक्कानी को खुद को सरेंडर करना होगा नहीं तो उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही हक्कानी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को उनसे सीख लेने की सलाह दी थी। हक्कानी ने कहा था कि, 'मोदी ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधाने की बहुत कोशिश की लेकिन पठानकोट हमलों के बाद उनकी सारी कोशिशें विफल हो गईं।' हक्कानी इससे पहले भी पाकिस्तान पर आतंक के खिलाफ लड़ाई में नाटक का आरोप लगा चुके हैं।
Next Story