Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बसन्त पंचमी पर माँ सरस्वती की हुई विधिविधान पूर्वक पूजा

बसन्त पंचमी पर माँ सरस्वती की हुई विधिविधान पूर्वक पूजा
X
बस्ती - बसन्त पंचमी पर उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में विद्या की अधिस्तष्ट्री देवी माॅ सरस्वती का विधिवत् पूजन हुआ। विद्यालय परिवार एवं स्कूली बच्चों ने माॅ सरस्वती का विधिवत पूजन कर हवनोत्सव करके माँ सरस्वती से उज्जवल भविष्य की आराधना की।
इंटरमीडिएट तथा हाईस्कूल के छात्रा कविता यादव ,अंकिता, प्रिया, पलक श्रीवास्तव, प्रियल, रचना,छात्र- प्रियांक रंजन, हिमांशु, शशांक, आलोक, रंजीत, विवेक, दुर्गेश, राहुल आदि छात्र-छात्राओं नें सरस्वती की वंदना की।

विद्यालय के प्रबन्धक धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल ने सर्वप्रथम दीप जलाकर माॅ की आराधना कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। उन्होने कहा कि विद्या की देवी सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व है। सरस्वती की कृपा से हममें सोचने समझने और प्रतिक्रिया करने की क्षमता विकसित होती है। उन्होने स्कूली बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल, प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह, अध्यापकगण बसन्त गुप्ता, अभिनव पान्डेय, अंकित गुप्ता, दयाशंकर मौर्या, उदय प्रताप सिंह, राकेश पान्डेय, रवींद्रनाथ उपाध्याय, श्रवण चौधरी, मनोज मिश्रा, संजय प्रजापति, विजय, किरन मिश्रा, सतनाम कौर, रीना गुप्ता, मोनिका श्रीवास्तव सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
Next Story
Share it