Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर दंगाः हजारों युवाओं पर दर्ज मुकदमें भी वापस लेने की उठी मांग

मुजफ्फरनगर दंगाः हजारों युवाओं पर दर्ज मुकदमें भी वापस लेने की उठी मांग
X
शामली जिले में सोमवार को खाप चौधारियों द्वारा बुलाए गए एक बैठक में सूबे की योगी सरकार से मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान हजारों युवाओं पर दर्ज मुकदमों को हटाने की मांग की गई है. पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत के अलावा बतिस्ता खाप के चौधरी बाबा सूरजमल समेत कई प्रतिनिधि मौजूद थे.
रिपोर्ट के मुताबिक खाप पंचायत में लिए गए निर्णय में कहा गया है कि सरकार नेताओं के साथ-साथ हजारों युवाओ पर दर्ज दंगे मुकदमों को भी वापस ले अन्यथा जल्द ही खाप चौधरियों की एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी.
गौरतलब है योगी सरकार ने हाल ही में वर्ष 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगा के दौरान भाजपा मंत्रियों समेत कई नेताओं पर दर्ज दंगा भड़काने के मुकदमों को वापस लेने की कवायद शुरू की है. खाप पंचायत ने भाजपा नेताओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लिए जाने का विरोध किया है और युवाओं के ऊपर से भी मुकदमे हटाने की मांग की है.
खाप चौधरियों का कहना है कि सरकार अगर नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेगी तो दंगे के दौरान हजारों बेगुनाहों युवाओं पर दर्ज हुए मुकदमे भी वापस लेने होंगे. उन्होंने ऐलान किया कि अगर सरकार युवाओं के मुकदमे वापस नहीं लेगी तो जल्द ही खाप चौधरियों की एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.
पंचायत में मौजूद बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने सूबे की मौजूदा सरकार की मानसिकता दोगली करार देते हुए कहा कि वोटों की राजनीति और केवल सत्ता पाने के लिए ही दंगा कराया गया था. उन्होंने आगे कहा कि सरकार सभी मुकदमे वापस लें अन्यथा उसकी नीतियों के खिलाफ कदम उठाए जाएंगे.
Next Story
Share it