Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > पद्मावत: हरियाणा, MP-UP तक बवाल जारी, खट्टर बोले- थिएटर वाले न दिखाएं तो अच्छा
पद्मावत: हरियाणा, MP-UP तक बवाल जारी, खट्टर बोले- थिएटर वाले न दिखाएं तो अच्छा
BY Anonymous22 Jan 2018 10:21 AM GMT

X
Anonymous22 Jan 2018 10:21 AM GMT
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर जारी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। करणी सेना सहित मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार जहां फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। वहीं करणी सेना देश में कई जगहों पर फिल्म का विरोध कर रही है लेकिन उज्जैन में यह मामला काफी उग्र हो गया है। करणी सेना से जुड़े लोगों ने आगजनी के साथ ही चक्काजाम भी किया है। इस उग्र विरोध की वजह से क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के सेक्टर-17 स्थित कैसल मॉल में कल देर शाम डेढ़ दर्जन से अधिक हथियारबंद नकाबपोश युवाओं ने जमकर तोड़फोड़ की थी। नकाबपोश बिना कुछ कहे दो मिनट में ही वारदात को अंजाम देकर भाग गए थे। हालांकि इस विरोध के बावजूद सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि अगर कोई फिल्म दिखाने का फैसला करता है तो यह अच्छा है लेकिन अगर कोई फिल्म दिखाता है तो हम उसे सुरक्षा मुहैया करवाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमल करना हमारी ड्यूटी है।
राजस्थान के भीलवाड़ा में पद्मावत के विरोध में एक युवक 350 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया है। यह शख्स करणी सेना का एक पदाधिकारी बताया जा रहा है। युवक का कहना है कि जब तक पद्मावत को देश भर में बैन नहीं की जाएगी, तब तक वह टावर से नहीं उतरेगा। टोंक जिले में भी फिल्म पद्मावत पर प्रतिबंध की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया। यहां राजपूत समाज की ओर से टोंक-देवली हाईवे को कुछ देर के लिए जाम किया गया। जाम मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर युवकों को खदेड़ा।
नोएडा में डीएनडी एक्सप्रेवे पर तोड़-फोड़ की थी। प्रदर्शनकारियों ने टोल बूथ के काउंटर के शीशे तोड़ दिए और प्लास्टिक बैरियर्स में आग लगा दी थी। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी टायर रखकर आग लगी दी। जिसकी वजह से जाम लग गया। जिसकी वजह से पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा था। जहां सहारनपुर में क्षत्रिय समाज के लोगों ने सिनेमा हाल पर पहुंचकर कालिख पोत दी। वहीं शामली में हिंदू रक्षा सेना कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर फिल्म पद्मावत का विरोध करते हुए नारेबाजी की। इसके अलावा मथुरा में हाईवे प्लाजा स्थित सिनेमा हॉल पर विरोध जताया और हथियार लहराकर प्रदर्शन किया। करणी सेना ने कहा कि किसी भी कीमत पर मथुरा में फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा।
करणी सेना के एक सदस्य ने कहा कि हम इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि कोई भी सिनेमा हॉल फिल्म को नहीं दिखाएगा और अगर कोई ऐसा करता है तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इसे हमारी चेतावनी या निवेदन समझ लीजिए। करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह काल्वी ने भी फिल्म की रिलीज पर बैन लगाने की मांग की है। बिहार के मुजफ्फरपुर में करणी सेना ने गुरुवार को सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ करने के साथ ही फिल्म के पोस्टर भी जला दिए थे।
Next Story