एडीजी बृजराज मीना को बरेली में पड़ा हार्ट अटैक
BY Anonymous22 Jan 2018 10:20 AM GMT

X
Anonymous22 Jan 2018 10:20 AM GMT
बरेली -उत्तर प्रदेश पुलिस में एडीजी बृजराज मीना को कल देर रात हार्ट अटैक पड़ा। इसके बाद उनको मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एडीजी बृजराज मीना को देर रात करीब 2:30 ढाई बजे हार्ट अटैक पड़ा। तेज तथा असहनीय दर्द के कारण उनको तुरंत मिशन अस्पताल ले जाया गया। यहां पर प्रारंभिक जांच में ब्लाकेज की वजह से उनके हार्ट में रक्त संचार प्रभावित होना बताया जा रहा है। एडीजी की जांच चल रही है और फिलहाल मीना की हालत स्थिर है। उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है। बरेली मंडल के पुलिस अधिकारी उनका हालचाल लेने मिशन अस्पताल पहुंचने लगे हैं।
Next Story