Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बिलारी के गांव गुरसरी में ग्राम विकास सेवा संस्थान ने किया कंबलों का वितरण
बिलारी के गांव गुरसरी में ग्राम विकास सेवा संस्थान ने किया कंबलों का वितरण
BY Anonymous22 Jan 2018 8:01 AM GMT

X
Anonymous22 Jan 2018 8:01 AM GMT
मुरादाबाद बिलारी। तहसील क्षेत्र के सीमांत गांव गुरु श्री में ग्राम विकास सेवा संस्थान ढकिया नरु द्वारा एक कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भारतीय प्रधान संगठन के संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया इस मौके पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि जो असहाय लोगों की मदद करता है तो वह लोग कभी भी परेशान नहीं रहते हैं उन्होंने ग्राम विकास सेवा संस्थान की सराहना की इस मौके पर थाना कुल फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक कुंजबिहारी मिश्रा भी मौजूद रहे इनके अलावा संस्था के पदाधिकारी सहित अनेको लोग मौजूद रहे।.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story