Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिक्षा के बिना आधुनिक जीवन का सपना अधूरा: सरिता पटेल

शिक्षा के बिना आधुनिक जीवन का सपना अधूरा: सरिता पटेल
X
बहराइच। जिले की नवस्थापित तहसील मिहींपुरवा के पण्डित सच्चिदानन्द इंटर कालेज सेमरी बाजार का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक लोकगीत व मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओं ने दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, आज के समय में बालिकाओं की शिक्षा ,समाज में महिलाओं का योगदान आदि विषयों पर नाटक व भाषण के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। छात्रों ने समाज व सभ्यता को लेकर भी नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतिथि मुर्तिहा थाना प्रभारी शेषमणि पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । विद्यालय के अध्यक्ष नवनीत मिश्र द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता करने पहुँचे वरिष्ठ स्तम्भकार रचनाकर्मी लेखक पत्रकार अतुल अवस्थी अतुल का माल्यार्पण किया गया । इसी क्रम में विद्यालय के संस्थापक अनन्त राम मिश्र ने प्रदेश में नारी सम्मान की अलख जगा रही समाजसेविका सुश्री सरिता पटेल को पुष्प गुच्छ तथा प्रबन्धक रोहित मिश्र ने मुख्यालय के पत्रकार आनन्द प्रकाश गुप्ता सुनील सोनी जतिन यज्ञसेनी अनुराग गुप्ता योगेन्द्र मिश्र डॉ हरीश वर्मा प्रधानाचार्य राहुल मिश्र उपेन्द्र पाठक फराज अन्सारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल मिश्र ने अपने सम्बोधन में छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु इस अति पिछड़े क्षेत्र में विद्यालय द्वारा दी जा रही सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आदिकाल से शिक्षा के बिना मानव जीवन के सामजिक उत्थान की कल्पना करना बेमानी होगी । नारी सम्मान पर अपनी बात रखती हुई सुश्री सरिता पटेल ने कहा कि आज जब आधुनिक युग की दौड़ में नई नई टेक्नोलॉजी बढ़ रही है ऐसे में हमे विद्यालय के छात्र छात्राओं को विकासपरक शिक्षा देने की ओर अग्रसर करना होगा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों ने वार्षिकउत्सव में शामिल हुए सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पं सच्चिदानंद इण्टर कालेज द्वारा दी जा रही शिक्षा को और गुणवत्तायुक्त बनाये जाने के लिए अपनी शुभकामनायें दी । कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संतोष श्रीवास्तव बुद्धिसागर मिश्र गजराज यादव जी एस मिश्र विजय कुमार राम गोविन्द त्रिपाठी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
Next Story
Share it