Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एक होकर ही इन चुनौतियों का सामना करना होगा. मेरी यही प्रार्थना है कि सभी एक हों : शिवपाल

एक होकर ही इन चुनौतियों का सामना करना होगा. मेरी यही प्रार्थना है कि सभी एक हों : शिवपाल
X
समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव का ने सोमवार को अपना 63वां जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के मौके पर शिवपाल सिंह ने ईटीवी/न्यूज़18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में साफ किया है कि वो फिलहाल किसी पार्टी में नहीं जा रहे हैं औऱ बिना नेता जी के आदेश के कोई कदम नहीं उठाएंगे.
शिवपाल ने परिवार की जंग के 1 साल पूरे होने पर कहा कि वो अभी भी प्रार्थना कर रहे हैं कि पूरा परिवार एक हो जाए. शिवपाल ने कहा कि विपक्षी दलों औऱ सांप्रदायिक शक्तियों से अगर मजबूती से लड़ना है तो परिवर को एक होना ही पड़ेगा. शिवपाल सिंह यादव ने दूसरी पार्टी में जाने का जहां खंडन किया, वहीं उन्होने नेता जी के आशीर्वाद की बात कही है. वैसे सार्वजनिक मंचों पर पिछले कुछ महीनों से मुलायम अपने पुत्र अखिलेश को भी बराबर आशीर्वाद देते रहे हैं.
शिवपाल यादव ने पार्टी के सामने खड़ी चुनौतियों पर कहा, " आज बहुत सी चुनौतियां हैं. पूरे देश की जनता आज परेशान है. खासकर किसान और नौजवान आज बहुत परेशान है. महंगाई से परेशान है. लूट मची है. भ्रष्टाचार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है."
शिवपाल ने कहा, " एक होकर ही इन चुनौतियों का सामना करना होगा. मेरी यही प्रार्थना है कि सभी एक हों. एक होकर ही लड़ाई लड़ी जा सकती है."
दूसरी पार्टी ज्वाइन करने या बनाने पर उन्होंने कहा नेताजी का आशीर्वाद उनके साथ है. उन्हीं के हुक्म पर वे कोई भी अगला कदम उठाएंगे.
Next Story
Share it