Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अखिलेश ने चाचा शिवपाल को उनके जन्मदिन की बधाई दी, नेताजी मैनपुरी से ही चुनाव लड़ेंगे, मैं कन्नौज से टिकट चाहता हूं
अखिलेश ने चाचा शिवपाल को उनके जन्मदिन की बधाई दी, नेताजी मैनपुरी से ही चुनाव लड़ेंगे, मैं कन्नौज से टिकट चाहता हूं
BY Anonymous22 Jan 2018 7:39 AM GMT

X
Anonymous22 Jan 2018 7:39 AM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) मैनपुरी से ही अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रंद्धाजलि देने लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा, " मैं तो कन्नौज से चुनाव लड़ना चाहता हूं, लेकिन इस संबंध में आखिरी फैसला पार्टी को ही लेना है. हालांकि नेताजी मैनपुरी से ही चुनाव लड़ेंगे.
गौरतलब है कि आजमगढ़ से मौजूदा सांसद मुलायम सिंह ने ऐलान किया था कि वे 2019 का लोकसभा चुनाव मैनपुरी से ही लड़ेंगे. दरअसल 2014 में मोदी लहर को कम करने के लिए मुलायम ने आजमगढ़ से चुनाव लड़ा था. लेकिन इस दौरान पार्टी उनके गढ़ में ही कमजोर पड़ गई. 2017 के विधानसभा चुनाव और हाल ही के नगर निकाय चुनाव में पार्टी को अपने ही गढ़ कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद समेत अन्य जिलों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद मुलायम ने यह फैसला लिया.
अखिलेश यादव ने सोमवार को इस बात पर मुहर भी लगा दी कि पार्टी पाने गढ़ में आगामी लोकसभा चुनाव में खास ध्यान दे रही है. कन्नौज से अखिलेश की पत्नी मौजूदा समय में सांसद हैं. लेकिन विधानसभा चुनाव हारने के बाद अखिलेश ने कहा था कि अगला चुनाव डिंपल नहीं लड़ेंगी. इसका मतलब साफ़ है कि अखिलेश कन्नौज सीट से चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे. अखिलेश कन्नौज से सांसद रह चुके हैं.
इससे पहले अखिलेश ने चाचा शिवपाल को उनके जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने योगी सरकार पर भी जमकर भड़ास निकाला. आजम खान के एसआईटी के सामने पेश होने पर अखिलेश ने कहा कि यह सरकार सिर्फ घोटालों के नाम पर परेशान कर रही है. पहले कहा एक्सप्रेसवे घोटाला है, फिर नदी घोटाला बताया अब जल निगम भर्ती घोटाले के नाम पर परेशान करने की कोशिश हो रही है.
Next Story