Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू की हर जरूरी बात

अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू की हर जरूरी बात
X

अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाउ को दिए अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत का जिक्र करते हुए देश के आर्थिक हालात, न्यायिक संकट, तीन तलाक और कांग्रेस मुक्त भारत समेत कई मुद्दों पर बात की।

23 जनवरी को दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (21 जनवरी) को एक बार फिर टीवी इंटरव्यू में नजर आए। अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत का जिक्र करते हुए देश के आर्थिक हालात, न्यायिक संकट, तीन तलाक और कांग्रेस मुक्त भारत समेत कई अहम मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि आम आदमी को उनसे ढेरों उम्मीदें हैं और सरकार अच्छे नंबरों से पास हुई है। उन्होंने कहा कि विरोधियों को अब मुद्दे नहीं मिल रहे हैं जिनसे सरकार को घेरा जा सके। भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर भी लोगों की चिंता दूर हो रही है। उन्होंने पहले की सरकार से मौजूदा सरकारी तुलना करते हुए कहा कि पहले महंगाई दर 10 फीसदी थी जो अब 5 फीसदी रह गई है, जो कि औसतन 3 फीसदी ही रही। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी बढ़कर 62 बिलियन डॉलर का हो गया है। दुनिया भारतीय युवाओं में संभावनाएं देख रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक समेत तमाम एजेंसियों ने भारत सरकार के फैसलों की तारीफ की है।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने पिछले तीन वर्षों में 1400 से ज्यादा कानून खत्म किए हैं, यह किसी अजूबे कम नहीं है। सरकार का जोर जीवन को सरल बनाने पर है। उज्ज्वला योजना से 3 करोड़ से 30 लाख लोगों को गैस कनेक्शन मिले। लक्ष्य 5 करोड़ का है। पीएम मोदी ने जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' बताने पर कहा कि सरदार पटेल ने राजनीतिक रुप से देश को एक धागे मे पिरोया था, सरकार ने आर्थिक लिहाज से यह किया है। उन्होंने कहा कि संगठित क्षेत्र में महज 10 फीसदी नौकरियां हैं, जबकि 90 फीसदी नौकरियां असंगठित क्षेत्र में हैं। 1 साल में 17 लाख लोग ईपीएफ जुड़े, यह रोजगार से ही संभव हुआ। मोदी ने कहा कि पहले से ज्यादा सड़क और रेलवे लाइनों का निर्माण हो रहा है। हर जगह बिजली पहुंच रही है। इससे भी रोजगार मिल रहा है। टैक्सटाइल, चमड़े से लेकर तमाम सेक्टर में सरकार की नीतियां रोजगारों को देखते हुए ही बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ लोगों पहली बार लोन दी गई है। पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विदेशों में भारत के बारे में बोलने पर कहा कि यह भारत के पासपोर्ट की ताकत है, जो पहले इतनी महसूस नहीं की गई। दुनिया में जाकर अगर हम कुछ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी आलोचना करने में समय खराब नहीं करेंगे।

कांग्रेस मुक्त भारत के पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस राजनीति की मुख्यधारा में रही है। सभी दलों की संस्कृति कांग्रेस से आई है। कांग्रेस मुक्त का मतलब पार्टी से नहीं, बल्कि एक संस्कृति से मुक्त होने से है। उन्होंने कहा कि वह यह भी चाहेंगे कि कांग्रेस भी खुद से मुक्त हो यानी बुराइयों से बाहर निकले। तीन तलाक बिल राज्यसभा में अटकने पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पिछली गलतियों से सबक नहीं लिया है। वोटबैंक के चलते वह शायद मजबूर है। न्यायपालिका के सवाल पर पीएम ने कहा कि उसके लोग आपस में बैठकर मामला निपटाने के लिए खुद सक्षम हैं। उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने पर जोर दिया, कहा- इससे समय और खर्च बचेगा।

आने वाले बजट लेकर पीएम ने कहा कि देश के लोग मुफ्त की चीजों के भूखे नहीं हैं और बजट संसद की संपत्ति है, जो वित्तमंत्री के विशेषाधिकार में है, जिसके बारे में वह दखल नहीं देंगे। पीएम मोदी ने किसानों की बात की और बताया कि सरकार ने सॉइल हेल्थ कार्ड और यूरिया की व्यवस्था अच्छी की है। पहले किसानों लाठी खानी पड़ती थी। किसानों के लिए सोलर पैनल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंडियों को ऑनलाइन करने से किसानों के 36,000 करोड़ रुपये के सामान की बिक्री हुई है। आतंकवाद पर पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया इसके खिलाफ एकजुट हो रही है। पीएम ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि दोनों देश बहुत लड़ चुके हैं, अब गरीबी से लड़ना है। कश्मीर में वार्ताकार रखने पर पीएम ने कहा कि नागरिकों से बात करना जरूरी है।

Next Story
Share it