बाबतपुर एयरपोर्ट लाया गया शहीद जवान का पार्थिव शरीर
BY Anonymous22 Jan 2018 12:51 AM GMT

X
Anonymous22 Jan 2018 12:51 AM GMT
वाराणसी : जम्मू कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में चंदौली का जवान शनिवार को शहीद हो गया था। शहीद का पार्थिव शरीर रविवार को सेना के विशेष विमान से रात 9:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट लाया गया।
चंदौली के बलुआ थाना के नदेसर मारुफपुर के शहीद चंदन राय के पार्थिव शरीर लाये जाने की सूचना पर प्रभारी डीएम/सीडीओ सुनील कुमार वर्मा, एसपी प्रोटोकाल, एसडीएम पिंडरा डॉ. एनएन यादव, सीओ पिंडरा, एसओ फूलपुर, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सुब्रत झा, विधायक प्रतिनिधि डॉ. जेपी दुबे, बबलू मिश्र व 39 जीटीसी के जवानों ने शहीद को अंतिम विदाई दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से वाराणसी कैंटोमेंट के ले जाया गया। सोमवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव ले जाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक जवान चंदन राय अपने बंकर में साथियों के साथ बैठे थे। तभी पाकिस्तान की ओर से मोर्टार के गोले दागे गए। इससे चन्दन घायल हो गए। साथी जवान हॉस्पिटल ले जा रहे थे इसी बीच जवान ने दम तोड़ दिया। चंदन 2011 में कांस्टेबल पद पर सेना में भर्ती हुए थे। 2014 से ही इनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के पुंछ सेक्टर में थी।
Next Story