राजपूत महिलाए बोलीं- बैन करो पद्मावत या हमें मरने की मंजूरी दो
BY Anonymous22 Jan 2018 12:48 AM GMT

X
Anonymous22 Jan 2018 12:48 AM GMT
राजस्थान : पूरे देश में राजपूत समुदाय के कई समूहों ने पद्मावत मूवी पर पर बैन लगाने की मांग की है। रविवार को कई जगहों पर इस मूवी के विरोध में रैलियां निकाली गई हैं। संजय लीला भंसाली की पद्मावत मूवी 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। राजस्थान के चितौड़गढ़ में करीब 200 राजपूत महिलाओं ने तलवारों के साथ 'स्वाभिमान' रैली निकाली। उन्होंने यह रैली मूवी को बैन करने के लिए सराकर पर दबाव बनाने के लिए निकाली है। उन्होंने सरकारी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि या तो पूरे देश में मूवी बैन करो, या फिर हमें मरने की मंजूरी दो।
जौहर क्षत्रिय मंच, श्री राजपूत करनी सेना और जौहर स्मृति संगठन के बैनकर तले प्रदर्शन कर रही महिलाओं न सरकारी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम है। चितौड़गढ़ के सब डिविजनल ऑफिसर सुरेश कुमार खटीक ने बताया, 'उन लोगों ने मूवी पर पूरे देश में बैन लगाने को लेकर हमें ज्ञापन सौंपा है।' राजस्थान सरकार पहले ही संकेत दे चुकी है कि वह सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका डालेगी। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने कई राज्यों में मूवी पर लगाए गए बैन को हटाने के आदेश दिए थे।
Next Story