Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अस्पताल के सामने अचानक दहक उठी आग, देखते-देखते जले वाहन, एक झुलसा, हड़कं
अस्पताल के सामने अचानक दहक उठी आग, देखते-देखते जले वाहन, एक झुलसा, हड़कं
BY Anonymous21 Jan 2018 5:17 PM GMT 

X
Anonymous21 Jan 2018 5:17 PM GMT 
लखनऊ के लोहिया अस्पताल के ओपीडी के गेट के सामने अचानक आग दहक उठी तो हंगामा मच गया। देखते ही देखते कई वाहन जलकर राख हो गए। हादसे में एक व्यक्ति भी झुलस गया। दरअसल गोमती नगर के विभूतिखंड में लोहिया अस्पताल के ओपीडी के गेट के सामने गैस पाइप लाइन लीक होने से आग लग गई। हादसे में कई दो पहिया वाहन जल गए और एक व्यक्ति झुलस गया। जानकारी पर बताया गया कि टेलीफोन वायर के लिए की जा रही खुदाई के दौरान गैस पाइप लाइन को नुकसान होने से ये लीक करने लगी, जिसमें आग पकड़ ली। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Next Story

 
         
        











