Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शोहदों से बचकर भागीं दो नाबालिग लड़कियां घायल, योगी सरकार के दावे फेल

शोहदों से बचकर भागीं दो नाबालिग लड़कियां घायल, योगी सरकार के दावे फेल
X

अनवर खान की रिपोर्ट

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर भले ही बड़े बड़े दावे कर रही हो, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है। सहारनपुर के देवबंद में भायला रेलवे फाटक के समीप बाइक सवार युवकों की छेडछाड़ से तंग आकर वहां से भागीं दो सहेलियां ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गईं। इसमें एक गंभीर रुप से घायल है जबकि दूसरी को मामूली चोटें आई हैं।

शाम करीब 4.30 बजे अंबेहटा गांव की 15 वर्षीय किशोरी अपनी सहेली के साथ किसी काम से भायला फाटक से होकर बाजार की तरफ आ रही थी। जब उन्होंने रेलवे फाटक पार किया तो पीछे से आए बाइक पर सवार दो युवक उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे। पहले तो उन्होंने विरोध किया, लेकिन जब युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो वह जान बचाकर भागने लगीं। इसी दौरान वे पीछे से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गईं। इसमें एक किशोरी गंभीर से घायल हो गई। जबकि दूसरी को मामूली चोटें आईं हैं। यह देख बाइक सवार युवक वहां से फरार हो गए। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोगों ने घायल किशोरियों को उपचार के लिए नगर के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र सिंह ने घटना से अनभिज्ञता जताई है। उनका कहना है कि यदि तहरीर मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फब्तियों से बचने के लिए की जल्दबाजी
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रेलवे फाटक पार करने के बाद किशोरियां घर की ओर जा रही थी। इसी बीच पीछे से आए बाइक सवारों ने छेड़छाड़ शुरू की तो किशोरी वहां से हटने लगी। मगर, मनचले बाज नहीं आए और फब्तियां कसने के साथ ही छेड़छाड़ तेज कर दी। अंत में वह उनसे बचने के लिए भागने की कोशिश में थी और मनचले उसका पीछा करने की नीयत से चले। यही कारण है कि जल्दबाजी के चलते किशोरी अचानक वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गईं।
माना जा रहा है कि मनचले काफी पीछे से ही किशोरियों के पीछे लगे थे और छेड़छाड़ कर रहे थे। शुरुआत में किशोरियों ने विरोध किया, मगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो किशोरियां उनसे बचने के लिए जल्दी घर पहुंचना चाहती थी। भरे बाजार में मनचले अपनी मनमानी करते रहे, मगर वहां मौजूद लोगों ने विरोध की हिम्मत नहीं कर पाए।
पुलिस डालती रही घटना पर पर्दा
मनचलों के चलते किशोरी की घायल होने घटना के बाद पुलिस पूरे मामले में पर्दा डालती रही। जबकि वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना के तत्काल बाद बाइक सवार मनचले वहां से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश की बजाय ऐसी घटना से ही इनकार करती रही।
देवबंद में भायला फाटक पर हुई घटना
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी कराई जा रही है। मनचलों की तलाश कराई जाएगी और सख्त कार्रवाई भी होगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

Next Story
Share it