Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आज से नहीं सालों से हो रहे हैं रेप : BJP सांसद

आज से नहीं सालों से हो रहे हैं रेप : BJP सांसद
X


हरियाणा में दुष्कर्म की घटनाओं पर बीजेपी की सांसद किरण खेर ने कहा ये स्थिति आज की नहीं बल्कि कई वर्षों की है. चंडीगढ़ से सांसद खेर ने कहा कि ये घटनाएं केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी जगह हो रही हैं, जो बेहद दुखद है.

उन्होंने कहा, 'अगर आपको लगता है कि ये घटनाएं आज उत्पन्न हुई हैं तो सबसे पहले अपने आसपास देखिए. आपके बीच में ही सभी माइक और कैमरा वाले पुरुष हैं, इनमें महिला नहीं है.

उन्होंने कहा कि आप भी महिलाओं को बराबरी का दर्जा दीजिए. सिर्फ कंधे से कंधा नहीं बल्कि दिल से दिल मिलाइए. इसके बाद ही मानसिकता बदलेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियां अनेक क्षेत्रों में कमाल कर रही हैं.

संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलने के सवाल पर किरण ने कहा कि उनकी पार्टी इसके समर्थन में है लेकिन इससे पहले राज करने वाली पार्टी ने इसके खिलाफ मत रखा था. खेर ने कहा कि आप भी घर में महिलाओं को आरक्षण दीजिए.बता दें इससे पहले किरण रेप पर विवादित बयान दे चुकी हैं. उन्होंने गैंगरेप पीड़िता को नसीहत देते हुए कहा था कि पीड़िता को भी ख्याल रखना चाहिए था.

Next Story
Share it