Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सोती रही योगी सरकार दो गांवों में मौत और लूट का तांडव मचा गए डकैत, एक हफ्ते में दूसरी वारदात

सोती रही योगी सरकार दो गांवों में मौत और लूट का तांडव मचा गए डकैत, एक हफ्ते में दूसरी वारदात
X
राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई डकैती पर पुलिस किसी नतीजे पर पहुंची भी नहीं थी, कि कारोरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने दो गांवों में धावा बोलकर पांच घरों को लूट लिया।
बंदूक की नोक पर लूटपाट कर रहे बदमाशों ने विरोध करने पर करीब आधा दर्जन लोगों को गोली मार दी। गोली लगने से गांव प्रधान की बेटे की मौत हो गई। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती बदमाश लूटपाट करके फरार हो गए।
राजधानी क्षेत्र में एक के बाद एक डकैती की घटना ने पुलिस महकमें में हडकंप मचा दिया है। हाल ही में चिनहट थाना क्षेत्र में गुरुवार को पड़ी डकैती में बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मार दी गई थी। इस मामले में अभी तक पुलिस के हा‌थ कोई सुराग नहीं लग सका है।
शनिवार देर रात दो गांवों में डकैती की सूचना मिलते ही एडीजी जोन अभय प्रसाद, आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी ग्रामीण डॉ सतीश कुमार, सीओ मोहनलालगंज और थाना प्रभारी काकोरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यहां सभी का उपचार चल रहा है। डॉग स्‍क्वॉयड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम व फिंगर प्रिंट दस्ते ने भी घटनास्‍थल की छानबीन की।
फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। एडीजी ने एसएसपी को जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं एसएसपी ने काकोरी थाना प्रभारी यशकांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आधे घंटे के अंदर दो गांवों में पड़ी डकैती
पहली डकैती शनिवार रात करीब दो बजे काकोरी के बनियाखेड़ा गांव में पड़ी। करीब दर्जन भर असलहाधारी नकाबपोश बदमाशों ने गांव में जगत पाल के घर को निशाना बनाया। यहां बदमाशों ने असलहे की नोक पर घरवालों को बंधक बनाकर जेवर और नकदी लूट ली।
विरोध करने पर बदमाशों ने घरवालों को पीटकर घायल कर दिया। यहां लूटपाट करने के बाद डकैतो ने पड़ोसी इंद्रपाल और सुनील के घर को भी अपना शिकार बनाया। गांव वालों के मुताबिक डकैतों ने करीब आधे घंटे तक लूटपाट की और फरार हो गए।
एक के बाद बनाया दूसरे गांव को शिकार
बनियाखेड़ा में वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने कटौली गांव पर धावा बोला। यहां फूलचंद के घर पर घरवालों को लहुलुहान कर जेवर और नगदी लूट ली। यहां से वह गांव के ही निवासी पुत्ती लाल के घर पहुंचे और लूटपाट की। इस दौरान ग्रामीण जाग गए और शोर मचा दिया। शोर सुनकर गांव के प्रधान हरिशंकर यादव का 20 वर्षीय बेटा अभिषेक यादव उर्फ कोमल यादव गांव के बाहर की तरफ भागा। उसे भागता देख गांव के बाहर खड़े बदमाशों ने उसे गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात के डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस
ग्रामीणों के मुताबिकए बदमाशों ने विरोध और फायरिंग के जबाव में करीब 50 से 60 राउंड फायरिंग की। डकैती की सूचना के बाद एसएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन काकोरी थानेदार सोते रहे। एसएसपी ने रात में ही सर्च अभियान चलाया। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
इस सनसनीखेज मामले में गोली लगने और बदमाशों की पिटाई से करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन सभी का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। वहीं ग्राम प्रधान के बेटे की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।
Next Story
Share it