Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ललई यादव ने धरना प्रदर्शन की सफलता के लिए बनाई रणनीति-जेपी यादव

ललई यादव ने धरना प्रदर्शन की सफलता के लिए बनाई रणनीति-जेपी यादव
X
शाहगंज (जौनपुर) समाजवादी पार्टी विधानसभा समिति की आवश्यक बैठक पक्खनपुर स्थित पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव 'ललई' के निवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सपा विधानसभा अध्यक्षता प्यारे मोहन यादव ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक शैलेन्द्र यादव 'ललई' ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा सरकार सत्ता में आयी है। किसानों की हालत बद्तर हो गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, जिससे निराश होकर किसान आलू को सड़कों पर फेंक रहा है।

श्री ललई ने कहा कि सिंचाई के लिए किसानों को नलकूप से मिलने वाला पानी मंहगा हो गया है। रबी की बुआई के लिए बीज, खाद के लिए किसान मारा-मारा फिरता रहा। प्रदेश के गन्ना किसानों का 2 हजार करोड़ से ज्यादा रूपया बकाया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि किसानों के हक की लड़ाई के लिए लामबंद हों।
इस अवसर पर सपा संजय यादव एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के सवाल पर पूरी तरह फेल हो चुकी है।

किसान, छात्र, नौजवान और व्यापारी ठगा महसूस कर रहा है। श्री संजय ने कहा कि हिन्दू-मुसलमान में घृणा का वातावरण पैदा कर केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पूॅजीपंतियों का हित साध रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों की उपज का उचित मूल्य देने, आलू किसानों की पैदावार की उचित सरकारी खरीद, बढ़ी सिचाई दरों को वापस लेने, गन्ना किसानों के बकाया के भुगतान के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर 27 जनवरी को पूरे प्रदेश में सभी तहसील मुख्यालयां पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेगें तथा सरकार से किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे।
सपा अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि 27 तारीख को आयोजित धरने में विधानसभा शाहगंज और थोड़ा सदर का धरना शाहगंज तहसील स्थित मुख्यालय में आयोजित होगा जिसका नेतृत्व विधायक ललई यादव, संजय यादव एडवोकेट,मनोज यादव 'गल्लू' प्यारे मोहन तथा अखंड यादव करेगें। विधानसभा शाहगंंज,व कुछ क्षेत्र का धरना शाहगंज तहसील पर आयोजित होगा।

इस अवसर पर मनोज यादव 'गल्लू'प्रमुख,मिथिलेश यादव प्रमुख सुईथाकला, अखंड प्रताप यादव, देवमणी यादव, महातम यादव,राकेश वर्मा ,जगविनय मौर्य ,विक्रम बिंद ,ललित दीक्षित, संतोष यादव, तबरेज आलम, शिव शंकर मनोज यादव, मोहित दास, शेर बहादुर उपस्थित रहे। 27 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शाहगंज तहसील पर धरना व ज्ञापन देंगे।
Next Story
Share it