Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या पुराने बस अड्डे में बिना रशीद के अवैध वसूली धड़ल्ले से है जारी

अयोध्या पुराने बस अड्डे में बिना रशीद के अवैध वसूली धड़ल्ले से है जारी
X
अयोध्या। फैजाबाद, बिडला धर्मशाला के ठीक सामने यलोजोन में स्थित पुराने सरकारी बस अड्डे पर दिन रात अवैध वसूली बिना रशीद दिए धड्डले से जारी है। जिस पर पुलिस व खुफिया महकमें की नजर ही नहीं जा रही है। इसके चलते प्रतिदिन हजारों रूपएं की अवैध वसूली हो रही है। जिससे अयोध्या आने वाले तीर्थ यात्री और वाहन चालक की जेबे हल्की होती जा रही है। इस अवैध कार्यो की शिकायत अयोध्या नगर निगम (2017-18) की ठेकेदार इंद्रावती सिंह ने क्षेत्र के थाना राम जन्मभूमि में लिखित रूप से शिकायत किया है।
इस शिकायती पत्र में कहा गया है कि पुराने बस अड्डा में पूर्ववत् नगर निगम के ठेकेदार के कर्मी वैधानिक वसूली किया करते थे। लेकिन गत 16/01/2018 को अयोध्या-हनुमानगढ़ी, हरिद्वारी पट्टी के महंत मुरलीदास महराज अपने 20-25 शिष्यों के साथ आएं और जबरन अयोध्या नगर निगम की वसूली बंद करवा दिए। उन्होंने कर्मियों से कहा कि यह बस अड्डा मेरा है। यहा पर नगर निगम के कर्मी अब वसूली नहीं करेंगे, बल्कि अब मेरे श्ष्यिगण व आदमी वसूली करेंगे और कर्मियों के द्वारा वैध वसूली जबरन बंद करवा दिया गया। पुराने बस अड्डे पर अब उनके गुर्गो के द्वारा अवैध रूप से हर वाहनों से जबरन बिना रशीद दिए ही अब दिन रात वसूली की जा रही है, जो कि गलत और अवैध दोनों ही है।
प्रार्थिनी ने यहा हो रहे अवैध वसूली बंद करवाने व प्रकरण की गहन जांच कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की हैं।
ज्ञात हो कि शिकायती पत्र मिलने के उपरांत राम जन्मभूमि थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील मिश्र के द्वारा मौके पर जाकर बस अड्डे पर निरीक्षण किया गया। लेकिन फिर भी अवैध रूप से बगैर रशीद के ही हर वाहनों से अभी तक अवैध वसूली का सिलसिला जारी है।
आखिर यहाँ सरकारी पुराने बस अड्डे पर अवैध वसूली का सिलसिला अब कब बन्द होगा। यह सम्बंधित उच्चाधिकारियों के लिये एक जांच का सबसे बड़ा प्रश्न है?
Next Story
Share it