हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ पंडित सच्चिदानंद इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव
BY Anonymous21 Jan 2018 12:23 PM GMT

X
Anonymous21 Jan 2018 12:23 PM GMT
मिहींपुरवा(बहराइच)।जिले के मिहींपुरवा तहसील के सेमरी में स्थित पंडित सच्चिदानन्द इंटर कालेज में 21 जनवरी को वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया।जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक(भाग्य अपना-अपना व बड़े घर की बेटी),गीत व नृत्य की प्रस्तुति की गई।शानदार प्रदर्शन कर बच्चों ने वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया।जिससे वहाँ उपस्थित जनमानस व अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।पंडित सच्चिदानंद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राहुल मिश्र ने बताया कि मुख्य अथिति के रूप में पुलिस अधीक्षक को निमंत्रित किया गया था,परन्तु किसी कारण वश वह आ नही सके,उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में मुर्तिहा थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय को विद्यालय के कार्यक्रम में भेजा।श्री मिश्र ने पुलिस अधीक्षक श्री किशोर को उनकी नामौजूदगी में अपना प्रतिनिधि भेजने हेतु आभार ज्ञापित किया।प्रधानाचार्य ने जिला मुख्यालय बहराइच से विशिष्ट अतिथि के तौर पर आए सुप्रसिद्ध कवि/वरिष्ठ पत्रकार अतुल अवस्थी "अतुल" व समाजसेविका चौधरी सरिता पटेल तथा अतिथि के रूप मीडिया जगत में अहम भूमिका रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार आनन्द गुप्ता,जतिन यज्ञसेनी,सुनील सोनी, योगेन्द्र मिश्र,उपेंद्र एम पाठक,फराज अंसारी,सुशील पाठक,डॉ हरीश वर्मा,अनुराग गुप्ता तथा नागेश मिश्र आदि का हृदल तल से आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम मे क्षेत्र के सभी सम्मानितजनों के साथ समस्त अभिभावकगण व विद्यालय के संरक्षक अनन्तराम मिश्र,प्रबंधक रोहित मिश्र अध्यक्ष नवनीत मिश्र,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव,दीप तूफानी सेवा संस्थान के प्राचार्य जवाहर कुशवाहा,बुद्धिसागर मिश्र,विजयकुमार मिश्र,रामगोविंद त्रिपाठी,गजराज यादव,चंदन श्रीवास्तव,गौरी शंकर मिश्र समेत तमाम लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट-योगेंद्र मिश्र बहराइच
Next Story