Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अजय माकन बोले, बीजेपी और चुनाव आयोग ने तो आम आदमी पार्टी की मदद की है

अजय माकन बोले, बीजेपी और चुनाव आयोग ने तो आम आदमी पार्टी की मदद की है
X

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों के अयोग्य करार दिए जाने के बाद दिल्ली का सियासी माहौल गर्मा गया है. कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चुनाव आयोग और बीजेपी ने आप पार्टी को 3 सप्ताह का समय देकर उनकी मदद की है. अजय माकन ने कहा कि अगर चुनाव आयोग विधायकों को अयोग्य घोषित करने का फैसला 22 दिसंबर 2017 से पहले कर देती तो इनमें से कोई भी विधायक राज्य चुनाव में वोट नहीं डाल पाता. अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों के साथ धोखा किया है. माकन ने इसे 'आप' के भ्रष्टाचार का एक नमूना बताया है.


लाभ के पद मामले में रविवार को केंद्रीय कानून मंत्रालय ने आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की अयोग्यता का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने राष्ट्रपित से सिफारिश की थी कि आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों ने 13 मार्च 2015 से 8 सितंबर 2016 तक लाभ का पद रखा था. आम आदमी पार्टी ने अपने 21 विधायकों को दिल्ली सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में संसदीय सचिव नियुक्त किया था. इन 21 विधायकों में से 1 विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था इसलिए चुनाव आयोग का फैसला 20 विधायकों पर लागू होता है.


गौरव भाटिया और कपिल भी हुए हमलावर

आप के विधायकों पर आरोप लगने के बाद बीजेपी के नेता गौरव भाटिया ने कहा है कि केजरीवाल भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए राजनीति में कूदे थे. अब उन पर खुद भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, इसलिए उन्हें अब इस पद पर बने रहने का कोई हक नहीं हैं. वहीं, आप से बागी हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने संविधान का उल्लंघन किया है. मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल को अपने काम पर पूरा भरोसा है तो उन्हें चुनाव का सामना करना चाहिए.

Next Story
Share it