बीजेपी विधायक के भतीजे की दबंगई, पार्किंग को लेकर युवक को धुना
BY Anonymous21 Jan 2018 10:18 AM GMT

X
Anonymous21 Jan 2018 10:18 AM GMT
हरदोई : बीजेपी नेता की दबंगई सामने आई है. भाजपा विधायक के रिश्तेदार बताए जा रहे विकास सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने मोहल्ले में ही रहने वाले एक युवक को गाड़ी पार्किंग के विवाद में घर में घुसकर मारा. पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड भी हो गई है.
इस मामले में पीड़ित पक्ष ने हरदोई शहर कोतवाली में शिकायत करके आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित शुभम ने सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू के भतीजे विकास सिंह पर यह आरोप लगाया है. उसने कहा कि विकास सिंह जोगी विधायक के भतीजे हैं. वह गाड़ी पार्किंग को लेकर उनके घर में घुस आए और पीटते हुए बाहर तक ले गए और बाहर भी उन्होंने बेरहमी से पीटा. मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
वहीं भाजपा विधायक से जब इस मामले में संपर्क किया गया तो उन्होंने पूरे मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए खुद से इस घटना का और घटना से जुड़े हुए लोगों का कोई वास्ता ना होने की बात कही. वहीं आरोपी बीजेपी नेता का कहना है कि जो लोग उनकी शिकायत कर रहे हैं वह खुद दबंग और आपराधिक छवि के हैं. उनके ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है.
हरदोई पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Next Story