Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्टांप बचाने को रोड से बता दी ज्यादा दूरी, न्यायालय के आदेश पर एसडीएम ने की जांच

स्टांप बचाने को रोड से बता दी ज्यादा दूरी, न्यायालय के आदेश पर एसडीएम ने की जांच
X
मुरादाबाद बिलारी। नगर के शाहाबाद रोड स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क के निकट नई कॉलोनी में एक प्लॉट स्वामी ने शाहाबाद रोड से 80 मीटर से ज्यादा दूरी बताकर कम स्टांप लगवाकर बैनामा करवा लिया था बताते चलें कि रोड से 80 मीटर तक आने वाले एरिया पर स्टांप ज्यादा लगता है और 80 मीटर से ज्यादा होने पर स्टांप कम लगता है इसी को लेकर के प्लॉट स्वामी ने चालाकी से 80 मीटर से ज्यादा रोड से दूरी बताकर अपने प्लाट का बैनामा करा लिया जब इसका ज्ञान सब रजिस्ट्रार को हुआ तो उन्होंने मामला कोर्ट में डाल दिया कोर्ट के आदेश पर उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे तो जांच में पाया कि रोड से प्लॉट के फ्रंट की दूरी 40 मीटर है इस में प्लॉट स्वामी का दावा झूठा पाया गया प्लाट स्वामी को जुर्माने सहित स्टांप ड्यूटी भरनी पड़ेगी।.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story
Share it