बिलारी में उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने किया बूथों का निरीक्षण
BY Anonymous21 Jan 2018 9:49 AM GMT

X
Anonymous21 Jan 2018 9:49 AM GMT
मुरादाबाद बिलारी। शासनादेश पर उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने बूथों का निरीक्षण किया नगर के जूनियर हाईस्कूल में लगे बूथों पर तैनात बीएलओ कर्मचारियों से अवगत होकर जानकारी ली और उन्हें कार्य के प्रति सचेत किया इस दौरान उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने बताया कि फार्म संख्या 6 नए मतदाताओं के लिए और फार्म संख्या 7 मतदाता को अपना नाम कटवाने के लिए, फार्म संख्या 8 मतदाता को अपने नाम में संशोधन के लिए भरवाए जा रहे हैं। यह कार्य योजना 31 जनवरी तक चलेगी। बिलारी विधानसभा में 336 बूथ हैं। जिनका कार्य बहुत तेज गति से चल रहा है इसी को लेकर कहा कि परिवार में जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उनके लिए फार्म संख्या 6 भरा जाए ताकि उन्हें भी मतदान करने का अवसर प्राप्त हो इसके अलावा रुस्तम नगर सहसपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल में लगाए गए बूथों पर निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सभी से जानकारी प्राप्त की थी आपने कितने फॉर्म भर दिए हैं कौन-कौन लोग रह गए हैं उन्हें अपने कार्य के प्रति जागरुक किया।... रिपोर्ट वारिस पासा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story