Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चन्दौली: पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुआ BSF जवान, 28 फरवरी को तय थी शादी

चन्दौली: पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुआ BSF जवान, 28 फरवरी को तय थी शादी
X
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक ने एक बार फिर से नापाक हरकत करते हुए गोलीबारी की. इस दौरान पूंछ के राजौरी सेक्टर में गोलीबारी में चन्दौली जिले के रहने वाला बीएसएफ का जवान चंदन राय शहीद हो गया. वहीं शहादत की खबर मिलते ही शहीद जवान के घर में कोहराम मच गया.
बताया जा रहा है कि 28 फरवरी को शहीद चंदन राय की शादी होने वाली थी. वहीं गांव में सन्नाठा पसरा हुआ है.
पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के बीएसफ के गश्ती दल पर गोलीबारी की. इस घटना में कांस्टेबल चंदन राय गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गयी.
बताया गया है कि पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक गांव पहुंचने की उम्मीद है. वहीं शहीद के घर सांतवना देने के लिए बीजेपी के नेता और जिला प्रशसन के अधिकारी मौजूद है. बता दें, कि शहीद चंदन राय के परिवार में चार भाई और तीन बहनों में तीसरे नंबर के थे. घटना के बाद से पूरा परिवार सदमें में है.
Next Story
Share it