पुलिस ने चार्जशीट के लिए नाबालिग रेप पीड़िता से मांगी 50 हजार की घूस!
BY Anonymous21 Jan 2018 7:51 AM GMT

X
Anonymous21 Jan 2018 7:51 AM GMT
बाराबंकी पुलिस ने नाबालिग के साथ हुए रेप केस में चार्जशीट दाखिल करने के लिए पीड़ित लड़की के परिजनों से ही 50 हजार रुपए की मांग कर डाली है. परेशान पीड़ित परिजनों ने अब पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.
मामला बाराबंकी के दरियाबाद क्षेत्र का है. यहां एक गांव की महिला अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. उसने बताया कि पिछले साल फरवरी में उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई.
थाना दरियाबाद पुलिस ने उस वक्त भी इस महिला की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को अनसुना कर दिया था. महिला ने हार न मानते हुए पुलिस की शिकायत और मामले की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की गुहार मुख्यमंत्री से की. तब तत्कालीन सीएम के आदेश पर दरियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.
पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि अब पुलिस न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए उसे थाने बुलाती तो है मगर हीलाहवाली करती दिखाई देती है. एक साल बीतने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है. महिला ने बताया कि पुलिस उनसे आरोप पत्र दाखिल करने की एवज में 50 हज़ार रुपये मांग रही है, जो उनकी हैसियत से बाहर है. अब अपने इसी दुखड़े को बताने के लिए वह पुलिस अधीक्षक के पास आई हैं.
वहीं अपने मां के साथ एसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित लड़की ने अपने ऊपर बीती वहशियाना दास्तान बयान करते हुए भावुक हो गई. लड़की ने बताया कि वह अपनी नानी के साथ खेत मे काम करने गयी थी. एक साल बाद भी उस मंजर को वह जेहन से उतार नहीं सकी है.
इस आरोप पर बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत तिवारी कहते हैं कि आरोपियों ने कोर्ट से स्टे ले लिया है. केस डायरी सहित सभी तथ्यों को विधिक राय के लिए भेजा गया है और इसके बाद कार्यवाही की जाएगी.
Next Story