कांग्रेस में जाने के सवाल पर बोले शिवपाल, मैं समाजवादी था, समाजवादी हूं और समाजवादी रहूंगा

पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं कांग्रेस में नहीं जा रहा हूं, नेताजी के साथ संघर्ष किया है और उनके साथ ही रहूंगा। वे पिलुआ के पास स्थित गांव नगला बेल में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान सहकारिता चुनाव को लेकर भी सवाल उठाए। पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने नगला बेल में अमर उजाला से बातचीत करते हुए कहा कि परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर कोई बड़ा फैसला लेंगे।
कांग्रेस में जाने की खबरों को खारिज करते हुए बोले कि मैं कांग्रेस में नहीं जा रहा। मैं समाजवादी था, समाजवादी हूं और समाजवादी रहूंगा। सहकारिता चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सहकारिता चुनाव में संविधान का उल्लंघन किया जा रहा है।
मैं बीते 25 साल से सहकारिता का अध्यक्ष हूं। मुझे हटाने के लिए भाजपा साजिश कर रही है। सहकारिता चुनाव में पिछले दो बार चुनाव में जीते अध्यक्षों को नामांकन नहीं करने दिया जा रहा है।
ऐसा एमएलए और एमपी के चुनाव में भी होना चाहिए। सहकारिता के अधिकारी भाजपा के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। पूर्व में बसपा ने भी ऐसी ही साजिश की थी।
मुझे विश्वास है कि इस बार भी हमारी ही जीत होगी। इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा के इशारे पर सारे खेल किए जा रहे हैं।