Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सुल्तानपुर:कलयुगी बेटे ने ईट से प्रहार कर माँ की कर दिया हत्या,पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुल्तानपुर:कलयुगी बेटे ने ईट से प्रहार कर माँ की कर दिया हत्या,पुलिस ने किया गिरफ्तार
BY Anonymous21 Jan 2018 7:14 AM GMT

X
Anonymous21 Jan 2018 7:14 AM GMT
सुल्तानपुर। कुड़वार, सिरफिरे व सनकी पुत्र ने बीती रात किसी बात से नाराज होकर आपनी माँ की ईंट से मारकर हत्या कर दिया।दर्दनाक घटना से क्षेत्र में कलयुगी बेटे की चर्चा बनी हुई है।सूचना पर पुलिस ने गावँ में घेराबन्दी कर उसे घर के समीप गिरफ्तार के लिया।ग्रामीणों के अनुसार हत्यारोपी पुत्र चिड़चिड़े स्वभाव का है, माँ सावित्री(60) की टोका,टाकी से वह अक्सर घर मे कलह पैदा करता था।
जानकारी के अनुसार छेत्र के सहगौली स्थित सर्रैया गावँ का चन्द्रदेव तिवारी उर्फ ललुआ(28)का अपनी माँ से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गयी।काफ़ी देर तक चला यह झगड़ा काफी बढ़ गया।मॉ की डांट फटकार से आग बबूला ललुआ पास पड़े ईंट को उठाकर सिर पर दे मारा।सनकी पुत्र ने अचेत होकर गिरी मां पर कई बार ईंट से प्रहार किया, ग्रामीणों के गुहार पर वह पड़ोस की मढ़ई में जा छिपा।इससे पहले की पड़ोसी तड़प रही माँ को अस्पताल ले जाते उसने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया।सूचना पर भारी पुलिस फ़ोर्स लेकर पहुँचे एसओ नंदकुमार तिवारी ने घेरा बन्दी कर हत्यारोपी कलयुगी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
Next Story