सो रही सरकार ! कन्नौज में युवक की हत्या, शव खेत में फेंका
BY Anonymous21 Jan 2018 6:46 AM GMT

X
Anonymous21 Jan 2018 6:46 AM GMT
कन्नौज - इत्रनगरी कन्नौज में एक युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को खेत में फेंक दिया गया। आज तड़के घर के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो गांव में कोहराम मच गया।
कन्नौज की तिर्वा कोतवाली अंतर्गत नुनारी गांव निवासी राकेश यादव का पुत्र अंकित की कल देर रात निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारे उसके शव को खेत मे फेंक कर भाग गए। रविवार तड़के परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो वहां पर हलचल मच गई।
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। युवक के शरीर पर चोटों के कई निशान मिले हैं। पैर के तलवे पर कील लगी मिली है जबकि हाथ में करंट देने के कारण अंगुली झुलसने की बात सामने आई है। सिर के पीछे गंभीर घाव भी है। सीओ मोनिका यादव ने बताया कि हर पहलू व परिवार के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पड़ताल की जा रही है। अब तहरीर के मुताबिक मुकदमा लिख कर जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे।
Next Story