हाजी महबूब ने जरूरतमन्दों को बांटे कंबल
BY Anonymous21 Jan 2018 6:31 AM GMT

X
Anonymous21 Jan 2018 6:31 AM GMT
अयोध्या। फ़ैज़ाबाद
मुहाफिज मुकाबिर मसाजिद अंजुमन के सदर जनाब हाजी महबूब की सरपरस्ती में रविवार को आवास पर क्षेत्र के जरूरतमंदों को लगभग 500 कंबल बांटे गए।
इस दौरान जनाब हाजी महबूब ने कहा कि ठंड में जरूरतमंदों को ठंड से बचाने हेतु गर्म कंबल प्रदान किए गए ।
इस क्षेत्र के लगभग 500 जरूरतमंदों गरीबों निराश्रित विकलांग को कंबल दिए गए । इस मौके पर क्षेत्र के सपा पार्षद हाजी असदअहमद , पूर्व यूथ कांग्रेस जिला महासचिव मो आफाक अहमद उर्फ भोलू भाई अमरनाथ पांडे बलराम यादव रमेश यादव सत्य नारायण यादव मोहम्मद इकबाल एवं आजम राइनी आदि उपस्थित रहे।
Next Story