Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरकार सो रही है ! लखनऊ के काकोरी इलाके मे डकैतों का धावा, एक की मौत, 6 घायल

सरकार सो रही है ! लखनऊ के काकोरी इलाके मे डकैतों का धावा, एक की मौत, 6 घायल
X
काकोरी के कटौली और बनियाखेड़ा गांव में असलहों से लैस दर्जन भर डकैतों ने रविवार तड़के खूब तांडव किया। डकैत सबसे पहले ग्राम प्रधान हरिशंकर यादव के घर पहुंचे। यहां लोगो ने विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इसमें प्रधान के बेटे गुड्डू की मौत हो गयी जबकि वहां पहुंचे छह ग्रामीण घायल हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि बदमाशों के फायरिंग करते ही उन लोगो ने पुलिस को फोन मिलाना शुरू कर दिया था लेकिन पुलिस डेढ़ घंटे बाद पहुंची। पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया।
इसके बाद आईजी जे एन सिंह, एसएसपी दीपक कुमार समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंची। दो घंटे तक कॉम्बिंग की गई पर कोई पकड़ मे नही आया। अभी यह नही पता चल सका है कि बदमाशों ने कितनी लूटपाट की है। इस घटना से पूरे गांव मै दहशत फैल गयी है।
एसएसपी ने काकोरी एस ओ यशकांत सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
Next Story
Share it