युवक का शव झाड़ियों में मिला, हत्या की आशंका
BY Anonymous21 Jan 2018 1:30 AM GMT

X
Anonymous21 Jan 2018 1:30 AM GMT
लखनऊ : गोमतीनगर में लापता युवक का शव ग्वारी चौराहा स्थित रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उसके सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को लावारिस में दाखिल करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंची तो उन्हें पता चला। फिलहाल परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
हुसैनगंज के बीबी आइना बाग निवासी मोहम्मद समी का बेटा मोहम्मद हारिस (26) ग्वारी चौराहे स्थित गायत्री मंदिर के पास रहकर मिस्त्री का काम करता था। समी के मुताबिक हारिस अक्सर काम के सिलसिले में ग्वारी चौराहे के पास ही रूक जाता था। गुरुवार को उसने घर आने की बात कही थी। इसके बाद से वह लापता हो गया। शुक्रवार से हारिस लापता हो गया। शनिवार सुबह समी बेटे हारिस की गुमशुदगी दर्ज कराने गोमतीनगर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें बताया कि नीली जींस, काली जाकेट और चेकदार शर्ट पहने था। पुलिस ने हुलिया सुनने के बाद उन्हें रेलवे लाइन किनारे मिले शव की फोटो दिखाई। समी ने उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में की।
Next Story