Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कानपुर में सुबह से लापता महिला का शव देर रात सूटकेश में मिला

कानपुर में सुबह से लापता महिला का शव देर रात सूटकेश में मिला
X
एक सनसनीखेज घटना में रावतपुर गांव से लापता महिला का शव शनिवार देर रात क्षत-विक्षत हालत में किराएदार के कमरे से सूटकेश में बंद मिला। इससे पहले दोपहर को उसके पति ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने हत्यारोपी महिला व उसके कथित प्रेमी को पकड़ लिया है।
रामलला मंदिर के पास शिक्षक रामनरेश किराए के मकान में रहते हैं। उनके साथ पत्नी रचना (36) भी रहती थीं। शनिवार सुबह 11.30 बजे रचना बिना बताए कहीं चली गई। रामनरेश ने काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं लग सका। हारकर उन्होंने कल्याणपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक शाम को 4.30 बजे रचना के फोन से रामनरेश के कॉल आई पर बात न करके फोन काट दिया गया। पुलिस ने नंबर की लोकेशन ट्रेस की तो वह रामलला के पास निकली। ऐसे में आसपास के कुछ घरों में दबिश दी पर सुराग नहीं मिला। इसके बाद रचना वाले मकान में रह रहे किराएदार मंजू के घर दबिश दी। तलाशी के दौरान कमरे में बेड के नीचे सूटकेश निकला, जब उसे खोलकर देखा तो रचना का शव था। मंजू और उसका कथित प्रेमी सुनील भागने लगे तो पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ के लिए दोनों को थाने लाया गया और शव को हैलट भेजा। अस्पताल में देखा तो रचना के शरीर में कई जगह चोटों के निशान के साथ हाथ-पैर भी बंधे थे। कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करेंगे। वहीं एसपी वेस्ट गौरव ग्रोवर का कहना है कि शव पड़ोसी के घर में मिला है। लूट या अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई है। जांच की जा रही है।
Next Story
Share it