मथुरा में गोंडवाना एक्सप्रेस बेपटरी, काफी दूर तक रगड़ती हुई आई ट्रेन
BY Anonymous21 Jan 2018 1:24 AM GMT

X
Anonymous21 Jan 2018 1:24 AM GMT
मथुरा से आगरा की तरफ जा रही गोंडवाना सुपरफास्ट ट्रेन की बोगी शनिवार देर रात करीब 10.30 बजे फरह क्षेत्र में पटरी से उतर गई। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई। हालांकि बड़ा हादसा टल गया। स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए। इससे डाउन ट्रैक बाधित हो गया है। पीछे से आ रही ट्रेनों को रोका गया है।
गोंडवाना एक्सप्रेस सुपरफास्ट मथुरा से आगरा की तरफ जा रही थी। शनिवार रात करीब 10:30 बजे फरह क्षेत्र में गांव जलाल स्थित गेट संख्या 517 के पास इंजन के पीछे लगी पार्सल बोगी पटरी से उतर गए। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ट्रेन रुकते ही तमाम यात्री उतरकर बाहर आ गए।
बेपटरी हुई बोगी के पीछे के डिब्बों में सफर कर रहे आगरा के यात्री हेमन्त, राजू, दिलीप और मध्य प्रदेश के रुद्राक्ष ने बताया कि बोगी एक-डेढ़ किलोमीटर पीछे गेट संख्या 518 के पास ही डिरेल हो गई। ट्रेन चूंकि तेज गति में थी इसलिये रगड़ से पटरी पर चिंगारियां निकलने लगीं। स्लीपर को क्षतिग्रस्त करती ट्रेन गेट संख्या 517 तक पहुंची। उनका कहना था कि डिब्बों में इतना धुआं और धूल भर गया कि सांस लेना मुश्किल हो गया। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में दहशतजदा यात्रियों ने चेन पुलिंग की, तब जाकर ट्रेन रुकी। बड़ा हादसा टल गया। गनीमत यह रही कि पार्सल बोगी थी।
समाचार लिखे जाने तक राहत टीम मौके की ओर रवाना हो चुकी ती। स्टेशन डायरेक्टर मथुरा एनपी सिंह का कहना है कि पार्सल बोगी पटरी से उतरने की सूचना मिली है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन जिस तरह बोगी एक-डेढ़ किलोमीटर तक रगड़ती हुई आयी, उससे बहुत संभव है कि कुछ यात्रियों को छोटी-मोटी चोटें आई हों।
Next Story