Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

काबुल में होटल पर आतंकी हमला, 15 मरे, दो हमलावर ढेर

काबुल में होटल पर आतंकी हमला, 15 मरे, दो हमलावर ढेर
X

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर शनिवार शाम को आतंकियों ने हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने चार में से दो हमलावरों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने होटल की पहली और दूसरी मंजिल पर अपना कब्जा कर लिया है, लेकिन होटल में मौजूद बाकी हमलावरों से मुठभेड़ जारी है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चार हमलावर हथियारों के साथ होटल के अंदर घुसे थे, इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। हमलावरों ने कईयों को होटल में बंधक भी बनाकर रखा हुआ है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पूरे इलाके में सुरक्षा मजबूत कर दी गई है।

हमला स्थानीय समय के मुताबिक रात 9 बजे हुआ है। होटल के पास मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने होटल के अंदर गोलीबारी और विस्फोट की आवाज सुनी थी। होटल की चौथी मंजिल से आग की लपटे निकलती हुई देखी गई हैं। इस मंजिल पर चार रेस्तरां और स्विमिंग पुल हैं। अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कई लोगों की मौत की पुष्टि की है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। होटल में कई विदेश मेहमान भी ठहरे हुए थे, हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि किस देश के कितने नागरिक हमले में मारे गए हैं।

होटल के एक रूम में छुपे युवक ने बताया कि होटल की लाइट काट दी गई है। वहीं हमले में बचे एक युवक ने बताया कि हमलावर लोगों को होटल की ऊपर की मंजिलों से नीचे फेंक रहे थे। उसने बताया कि उसने होटल के बाहर चार शव देखे हैं, साथ ही उसने बताया कि हमलावर 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगा रहे थे। बता दें, साल 2011 में भी इस होटल पर तालिबानी आतंकियों ने हमला कर दिया था। उस वक्त नौ हमलावरों सहित 21 लोगों की मौत हुई थी।


Next Story
Share it