Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हरदोई मे सीडिओ की गाडी से कक्षा 3का छात्र हुआ घायल

हरदोई मे सीडिओ की गाडी से कक्षा 3का छात्र हुआ घायल
X
हरदोई (लक्ष्मीकान्तपाठक )बिख सुरसा की तरफ से हरदोई आते समय मुख्य विकास अधिकारी के वाहन के सामने अचानक विश्वास पुत्र नरेन्द्र गुप्ता प्रा0पा0 कुतुआपुर के कक्षा 03 में पढ़ने वाले छा़त्र के आ जाने पर वाहन चालक द्वारा इमरेजेंशी ब्रेक लगाया गया जिसके कारण बच्चे को हल्की टक्कर लग जाने से वह सड़क किनारे गिर गया । मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल एस0ओ0 सुरसा एवं अन्य अधिकारियों को सूचित किया गया और बच्चे को तत्काल अस्पताल के इमेरजेंसी में भर्ती कराकर एक्सरे आदि कराकर समुचित इलाज का प्रबन्ध कराया गया । मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं चिकित्सक डा0 अशोक प्रियदर्शी को निर्देश दिये कि बच्चे के इलाज की पूर्ण देख-रेख की जाये । चिकित्सकों द्वारा बच्चे का सम्पूर्ण परीक्षण एवं इलाज करने के बाद स्वस्थ घोषित कर कुछ घन्टों बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और बच्चे को उसके परिजनों के साथ वाहन द्वारा घर भेज दिया गया । मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चे के परिवारजनों को आश्वासन दिया कि बच्चे का सम्पूर्ण इलाज कराने के साथ पूरी देख-रेख की जायेगी ।
Next Story
Share it