विजिलेंस टीम की सपा विधायक से पूछताछ
BY Anonymous20 Jan 2018 3:58 PM GMT

X
Anonymous20 Jan 2018 3:58 PM GMT
मुरादाबाद : विजिलेंस की टीम ने शनिवार को सपा विधायक हाजी रिजवान से जेल की जमीन के फर्जीवाड़े के सिलसिले में पूछताछ की। उनसे लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में बंद कमरे में तीस मिनट तक पूछताछ हुई। उन्होंने खुद को बेकसूर बताकर इससे पल्ला झाड़ लिया। विलिजेंस के अनुसार विधायक के अलावा और भी कई लोगों से इस जमीन के संबंध में पूछताछ होगी। इसके लिए टीम ने शहर में डेरा डाल दिया है।
सपा कार्यकाल में मूंढापांडे के सिरखेड़ा में जेल की जमीन खरीदी गई थी। सूत्रों के अनुसार जमीन की खरीद फरोख्त में फर्जीवाड़ा हुआ था। इसमे तत्कालीन डीएम का नाम उजागर हुआ था। बीजेपी ने सत्ता में आते ही इस मामले को शासन तक पहुंचाया। शासन ने मामले की जांच विजिलेंस को सौंपी है। शनिवार को लखनऊ से एसपी विजिलेंस किरण यादव टीम के साथ मुरादाबाद पहुंची। उन्होने कुंदरकी विधायक को पूछताछ के लिए पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में बुलाया। करीब सवा चार बजे कुंदरकी विधायक काले रंग की स्कार्पियों कार से गेस्ट हाउस पहुंचे। उनसे गेस्ट हाउस के बंद कमरे में पूछताछ हुई। कमरे की मेज पर दर्जनों फाइल रखी थी। एसपी और इंस्पेक्टर ओपी सिंह ने उसने पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार विजिलेंस टीम ने विधायक पर मूंढापांडे की जमीन के सिलसिले में तरह-तरह के सवाल दागे। विधायक ने कुछ सवालों के जवाब दिए, लेकिन कुछ में वह फंस गए। तीस मिनट की वार्ता के बाद विधायक कमरे से बाहर निकले। वह मीडिया के सवालों से कन्नी काटते रहे। लेकिन वह महिला एसपी को अपना परिचित कहकर हंसते हुए वहां से निकल गए।
मामले में अभी और लोगों से होगी पूछताछ
मूंढापांडे में जेल की जमीन का बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। इसकी भनक शासन तक पहुंची है। तत्कालीन डीएम और उनके करीबी इस घोटाले फंसते दिख रहे हैं। शनिवार को लखनऊ से विजिलेंस की एक टीम ने शहर में पहुंची। एसपी किरण यादव और इंस्पेक्टर ओपी सिंह शामिल है। उनके रडार पर शहर के कई लोग हैं। विजिलेंस की टीम ने उनसे पूछताछ को शहर मे डेरा डाल दिया है। टीम सोमवार तक मुरादाबाद में रहेगी। इस दौरान कई और लोगों से पूछताछ का सिलसिला चलेगा।
विजिलेंस की जांच गोपनीय होती है। पूछताछ के लिए कई लोगों को बुलाया जाता हैं। उनसे पूछताछ की बात को हम उजागर नहीं कर सकते। सोमवार तक शहर में ही हैं। इस बीच और भी कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
किरन यादव, एसपी, विजिलेंस
एसपी किरण यादव से पुरानी मिलने वाली है। वह शहर में जब भी आती है तो वह मिलने को बुला लेती हैं। इसमें पूछताछ का कोई मामला नहीं है। किसी जमीन के घोटाले से मेरा कोई लेना-देना नही है। किसी भी जांच के लिए तैयार हूं।
हाजी रिजवान, विधायक, कुंदरकी
Next Story