Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बिलारी में भारतीय सोशलिस्ट मंच ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय को सीएचसी में समायोजित करने की उठाई मांग
बिलारी में भारतीय सोशलिस्ट मंच ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय को सीएचसी में समायोजित करने की उठाई मांग
BY Anonymous20 Jan 2018 3:54 PM GMT

X
Anonymous20 Jan 2018 3:54 PM GMT
मुरादाबाद बिलारी। भारतीय सोशलिस्ट मंच के पदाधिकारियों ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय को रुस्तम नगर सहसपुर में स्थानांतरित करने पर विरोध प्रकट किया है भारतीय सोशलिस्ट मंच के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जीशान पाशा एडवोकेट ने चिकित्सा अधीक्षक बिलारी को संबोधित ज्ञापन देकर कहा है कि 27 दिसंबर 2017 को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने अपनी अध्यक्षता में कहा था कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय को बिलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समायोजित किया जाएगा यह उनके आदेश का उल्लंघन किया गया है अतः आप से गुजारिश की जाती है कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय को बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाहित किया जाए ज्ञापन में मुजस्सिम सिद्दीकी, मोहम्मद आसिफ रजा, शरीफ अहमद खां एडवोकेट, भूरे पहलवान, शाकिर हुसैन, मोहम्मद आसिफ कमल एडवोकेट आदि के हस्ताक्षर थे
.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story