प्रसव के बाद महिला की हुई मौत, जमकर किया हंगामा

अलीगढ़ रिपोर्ट :ठाo संजीव प्रताप सिंह
अकराबाद स्वास्थ्य केंद्र पर रेनू देवी पत्नी रामवीर निवासी दुभिया ने बेटी को जन्म दिया। इसके कुछ देर बाद हालत बिगड़ने पर स्टाफ ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से उसे मेडिकल भेज दिया। मेडिकल में डॉक्टर ने रेनू को देख परिजनों को बताया कि इसकी काफी देर पहले मौत हो चुकी है। मौत की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। वे शव लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और स्टाफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही सीएमओ को वहां बुलाने की मांग करने पगे। इस बीच पुलिस और एसीएमओ मौके पर पहुंच गए। किसी तरह गुस्साये लोगों को शांत कराया। परिजनों ने ये भी आरोप लगाया कि स्टाफ नर्स ने 15 सौ रुपये ना मिलने के कारण लापरवाही की है। इसी के चलते रेनू की मौत हो गई। वहीं एम्बूलेंस चालक पर डीजल के लिए 500 रुपये लेने का भी आरोप लगाया। स्टाफ नर्स व अन्य के खिलाफ तहरीर मिलने की पुष्टि थाना प्रभाऱी विनोद कुमार ने की है। इधर, एसीएमओ डॉ पीके शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएंगी।