Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > Online shopping company jabong का कारनामा : एक ग्राहक विनीत शर्मा, वाराणसी की आपबीती
Online shopping company jabong का कारनामा : एक ग्राहक विनीत शर्मा, वाराणसी की आपबीती
BY Anonymous20 Jan 2018 1:29 PM GMT

X
Anonymous20 Jan 2018 1:29 PM GMT
मैंने jabong से आर्डर संख्या 171219486705195 से Wood Land का जूता मंगाया जब जूता आया तो जूता बिल्कुल Wood Land जैसा ही था मानो ओरिजिनल हो मगर जब उसे चेक किया तो जूते के सोल पर Wood Land की जगह Wooo Land लिखा था मैंने तुरंत उस जूते की वापसी के लिये रिक्वेस्ट फ़ाइल किया जिसका नंबर 54857235 था और साथ ही मैंने अपना बैंक एकाउंट का विवरण भी दिया कुछ दिन बाद jabong का पिकअप मैन जुता वापस ले गया।
जूता jabong में पहुचने के बाद बोला जाता है कि जूता क्लियर कंडीशन में नही है और पैसा वापस करने से मना कर दिया गया।
ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर कंज्यूमर को कैसे बेवकूफ बनाया जाता है ये jabong वालों से कोई सीखे।
आप सभी मित्रों से निवेदन है कि कभी भी jabong से कोई सामान ना खरीदे ये ओरिजिनल चीज दिखा कर डुप्लीकेट समान भेजते हैं।
विनीत शर्मा
वाराणसी
Next Story