Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अपंगता की जिंदगी जी रहे आशीष तिवारी की गुहार पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को भरपूर मदद करने का निर्देश दिया
अपंगता की जिंदगी जी रहे आशीष तिवारी की गुहार पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को भरपूर मदद करने का निर्देश दिया
BY Anonymous20 Jan 2018 1:22 PM GMT

X
Anonymous20 Jan 2018 1:22 PM GMT
लगभग दो वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो जाने की वजह से अपंगता की जिंदगी जी रहे आशीष तिवारी की गुहार पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को भरपूर मदद करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री से मिले निर्देश पर शनिवार को एसडीएम तरबगंज ने युवक के घर पहुंच कर उसके हालात का जायजा लिया। भरपूर मदद करने का आश्वासन भी दिया।
बताया जा रहा है कि 22 अप्रैल 2016 को आशीष तिवारी पुत्र बिंदेश्वरी तिवारी ग्राम कुरेठा पूरे परास पट्टी मझवार अपने चचेरे भाई अमित तिवारी पुत्र संतोष तिवारी के साथ गोंडा शहर में मोटरसाइकिल से किसी आवश्यक कार्य से गए हुए थे। लौटते समय एक बालक को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई। वह दोनों सड़क पर ही गिर गए। इस दुर्घटना की वजह से दोनों भाइयों के कमर की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया।
आशीष ने इसका इलाज कई बड़े अस्पतालों में कराया परंतु कोई भी फायदा नहीं हुआ। उनके इलाज में आए भारी खर्चे की वजह से पूरा परिवार तंगहाली के हालात में आ गया। किसी तरह से कोई मदद नहीं मिलने की वजह से दोनों भाई लाचारी की जिंदगी जी रहे थे।
सीएम ने सुना दर्द : उन्होंने अपने हालात का दर्द बयां करते हुए मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जिला प्रशासन को भरपूर मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री की इस पहल की क्षेत्र में चारों तरफ सराहना की जा रही है।
Next Story