Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

होमवर्क नहीं करने पर क्लास के 40 बच्चों से लगवाए थप्पड़

होमवर्क नहीं करने पर क्लास के 40 बच्चों से लगवाए थप्पड़
X
कानपुर : महिला शिक्षिका ने होमवर्क न करने पर कक्षा तीन के मासूम को क्लास के 40 बच्चों से थप्पड़ लगवाए। अभिभावकों का यह भी आरोप है कि एक साल पहले बच्चे के क्लास में कपड़े भी उतरवाए गए थे। शनिवार को अभिभावकों ने स्कूल के अंदर तीन घंटे तक हंगामा किया। प्रिंपिसल ने आरोपित शिक्षिका को तत्काल निकाला तब जाकर अभिभावकों का गुस्सा शांत हुअा।
उदय अवस्थी और आकांक्षा अवस्थी का बेटा यूनाइटेड पब्लिक स्कूल में कक्षा 03 का छात्र है। अभिभावकों और उनके रिश्तेदारों ने बताया कि कक्षा 03 में साइंस पढ़ाने वाली शिक्षिका जहीन ने होमवर्क शीट न दिखाने पर क्लास के 40 बच्चों से एक-एक थप्पड़ लगवाया। अभिभावकों ने शिक्षिका पर ट्यूशन के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया गया। अभिभावकों के अनुसार बच्चे ने शुक्रवार को बताया कि साल भर पहले मैडम ने बच्चे के कपड़े भी उतरवा दिए थे। शुक्रवार शाम इस संबंध में अभिभावकों ने प्रिंसिपल का फोन न उठने पर प्रबंधक इंद्रमोहन रोहतगी को भी जानकारी दी थी। शनिवार को स्कूल बंद था, लेकिन प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही थीं। सुबह 11 बजे अभिभावक और उनके परिवार के सदस्य अपने वकील के साथ स्कूल पहुंचे। प्रिंसिपल शैली धीर को जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जाते वक्त बच्चे की मां को स्कूल में देखा था, पर कोई जानकारी नहीं दी गई। इस पर अभिभावकों का कहना था कि उन्होंने स्टाफ के एक सदस्य को जानकारी दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। बातचीत के बीच अभिभावक हंगामा करने लगे।
उधर, हंगामे की सूचना पर ग्वॉलटोली थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। सम्बंधित शिक्षिका के बारे में पूरी जानकारी ली। घंटों हंगामा कर रहे अभिभावक तब शांत हुए जब आरोपी शिक्षिका जहीन स्कूल पहुंची। उनका कहना था कि बच्चा पढ़ाई में कमजोर है और होमवर्क नहीं करता। उनके पैरेंट्स को भी जानकारी दी गई थी। होमवर्क न करने पर हमने दो बच्चों से टच करने को कहा था न कि मारने को। हमने किसी बच्चे के कभी कपड़े नहीं उतरवाए।
Next Story
Share it