Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बिलारी के गांव ग्वारऊ मैं सांसद ने आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों से परखी जानकारी
बिलारी के गांव ग्वारऊ मैं सांसद ने आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों से परखी जानकारी
BY Anonymous20 Jan 2018 12:07 PM GMT

X
Anonymous20 Jan 2018 12:07 PM GMT
मुरादाबाद बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव गवारऊ मैं आदर्श सांसद ग्राम के आयोजित कार्यक्रम में सांसद सत्यपाल सिंह मुख्य अतिथि रहे इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे इस दौरान सांसद सतपाल सिंह ने अपने गोद लिए हुए गांव के आयोजित कार्यक्रम में सभी अधिकारियों से अवगत होकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जांच को बारीकी से परखा इस दौरान उन्होंने बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार की अनेकों योजनाएं चल रही है जो आम जन तक नहीं पहुंच पा रही थी। इसी को लेकर के यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य आमजन का हक आमजन को पहुंचाना है इसी बीच अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता है तो उसके विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी इस दौरान उन्होंने अनेक अधिकारी व कर्मचारियों को स्टेज के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों को योजना के बारे में जानकारी दिलाई और उनके समक्ष होकर सभी योजनाओं के प्रति सचेत किया उपजिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने अपने विचार रखे और उन्होंने बोलते हुए कहा कि सभी को अपना अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए ताकि किसी को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। अंत में सांसद सतपाल सैनी ने गांव के सभी किसानों को फसल को उपजाऊ बनाने के लिए किसान सहायक पत्र का वितरण किया जिसमें कब कौन सा खाद लगाना है उन सब की जानकारी है इसके अलावा अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई उनका कहना है कि यह गांव मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पास विशेष सूची में दर्ज है उन्होंने कहा कि यह मामूली गांव नहीं है अब यह गांव हमेशा आदर्श ग्राम के नाम से जाना जाएगा इस दौरान मुख्य रूप से शिक्षा विभाग राजस्व विभाग समाज कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग विद्युत विभाग जिला उद्योग विभाग आबकारी विभाग भारत संचार निगम लिमिटेड विभाग आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे इनके अलावा सांसद प्रतिनिधि मुकुल पांडे धर्मेंद्र गांधी भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरिओम सैनी के पी राणा आदि सहित अनेको लोग मौजूद रहे।.. रिपोर्ट वारिस पासा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story