Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

CJI दीपक मिश्रा की बेंच सोमवार से करेगी जज लोया मौत की सुनवाई

CJI दीपक मिश्रा की बेंच सोमवार से करेगी जज लोया मौत की सुनवाई
X
स्पेशल सीबीआई जज बीएच लोया की 2014 में हुई मौत को लेकर दायर की गई जनहित याचिकाओं पर अब सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच सुनवाई करेगी। इस केस में दायर दो जनहित याचिकाओं में जज लोया की स्वतंत्र जांच की मांग की गई है।
जज लोया केस के चलते सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ मीडिया में जाकर उनकी आलोचना करते हुए संवेदनशील केसों को जूनियर जजों को देने का आरोप लगाया था। जज लोया की मौत 1 दिसंबर 2014 को नागपुर में हुई। उस वक्त वे सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर केस की सुनवाई कर रहे थे। वर्तमान भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का इस केस में नाम था, जिन्हें उसी साल दिसंबर के आखिर में अदालत ने बरी कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री की तरफ से शनिवार को जारी रिलीज में बताया गया कि प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के अलावा इस केस में एएम खांडविल्कर, डीवाई चंद्रचूड़ भी बेंच में शामिल होंगे।
इस केस में ट्विस्ट सुप्रीम कोर्ट के चार सीनियर जजों के प्रेस कॉन्फ्रेंस के चार दिन बाद तब आया जब जस्टिस अरूण मिश्रा और जस्टिस एमएम शांतागौदार ने ये कहा कि जस्टिस लोया केस की सुनवाई किसी योग्य बेंच में की जानी चाहिए। जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि जस्टिस अरूण मिश्रा ने इस केस से अपना हाथ पीछे खींच लिया।
शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा था कि इस मामले को किसी योग्य बेंच को सौंपा जाएगा। लेकिन बात पर संशय बरकरार था कि इसकी सुनवाई कौन करेगा। याचिकाकर्ता तहसीन पूनावाला और मुंबई के पत्रकार बीआर लोन के वकीलों ने इसे प्रधान न्यायाधीश के सामने रखा। लोन की वकील अनिता शिनोय ने बताया कि वह प्रधान न्यायाधीश के कोर्ट में गयी और उनसे इस केस में आखिरी आदेश के लिए सुनवाई करने की तारीख की मांग की।
शिनोय ने बताया कि 16 जनवरी को जस्टिस अरूण मिश्रा ने कहा था कि इस केस को किसी योग्य बेंच के पास एक हफ्ते के बाद सुनवाई करना चाहिए। इसलिए चीफ जस्टिस को लिखा गया थी ऐसे में उन्होंने कहा कि स केस को रोस्टर के हिसाब से बेंच सुनवाई करेगी। सीबीआई जज बीएच लोया की मौत की स्वतंत्र जांच को लेकर दो पीआईएल दायर की गई थी। ये पीआईएल मूलत: जस्टिस अरूण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने लिस्टेड थी।
Next Story
Share it