Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > दो सपा नेताओं की गलतफहमी की वजह से दूरी बढ़ गई थी आज आबिद रजा ने में फिर एकसाथ कर दिया
दो सपा नेताओं की गलतफहमी की वजह से दूरी बढ़ गई थी आज आबिद रजा ने में फिर एकसाथ कर दिया
BY Anonymous20 Jan 2018 11:06 AM GMT

X
Anonymous20 Jan 2018 11:06 AM GMT
आज पूर्व मंत्री आबिद रजा ने 2 सपा नेताओं के बीच पैदा हुई गलतफहमी को दूर कराया तथा दोनों को आपस मे गले लगवाया ।
ज्ञात रहे काफी समय से सपा नेता आमिर सुल्तानी और सपा नेता फैजान आज़ाद के बीच गलतफहमी पैदा हो गई थी जिसके कारण दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थी। एक समय में दोनों सपा नेता बहुत ही घनिष्ठ मित्र थे परंतु किसी कारण दोनों में गलतफहमी उत्पन्न हो गई और जिसके कारण दूरियां बढ़ गई आज पूर्व मंत्री आबिद रजा ने दोनों सपा नेताओं के बीच पैदा हुई गलतफहमी को दूर करा कर दोनों सपा नेताओं को गले मिलवाया।
इस मौके पर कमल पहलवान , सलीम खान तथा मोहम्मद गुड्डू अली मुख्य रूप से मौजूद रहे
Next Story