Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बेसमेंट की खुदाई कर रहे मजदूर दबे, आईटीबीपी के जवानों ने 2 लाशें बाहर निकालीं, रेस्क्यु ऑपरेशन जारी
बेसमेंट की खुदाई कर रहे मजदूर दबे, आईटीबीपी के जवानों ने 2 लाशें बाहर निकालीं, रेस्क्यु ऑपरेशन जारी
BY Anonymous20 Jan 2018 10:10 AM GMT

X
Anonymous20 Jan 2018 10:10 AM GMT
कानपुर में मालरोड इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। एलआईसी बिल्डिंग के पास एक मकान की बेसमेंट की मिट्टी खोद रहे मजदूर दब गए। जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल उर्सला में ले जाया गया है।
कानपुर के नरौना चौराहे के पास केडीए की मल्टी लेवर पार्किंग के पास यह हादसा हुआ है। कैनाल रोड पर प्लाट के बेसमेंट में मजदूर खुदाई कर रहे थे। तभी अचानक मिट्ठी ढह गई और सभी अंदर दब गए। दोपहर करीब 12:30 बजे की इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई। मौके पर आईटीबीपी के जवान पहुंच चुके हैं। अब तक दो मजदूरों की मौत की बात सामने आ रही है जब कि 3 मजदूर घायल हुए हैं। बाकी मजदूरों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Next Story