बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला को उतारा मौत के घाट
BY Anonymous20 Jan 2018 9:39 AM GMT

X
Anonymous20 Jan 2018 9:39 AM GMT
राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने शनिवार को नाका इलाके में एक महिला की घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या कर दी. इस सनसनीखेज वारदात के बाद से इलाके में सन्नाठा पसरा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला सीडीआरआई कर्मचारी थी.
बताया जा रहा है कि बदमाश लूटपाट की नीयत से घर में घुसे. जब महिला ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. क्योकि मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर अलमारी में रखा सामान बिखरा हुआ था. वहीं जल्दबाजी में बदमाश को कुछ जेवर भी छोड़ गए.
मृतक महिला की पहचान रीना मल्होत्रा के रूप में हुई है. जो लखनऊ के सीडीआरआई विभाग में तैनात थी. वहीं मृतक महिला के पति प्लाईवुड के कारोबारी है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी दीपक कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की.
फिलहाल पुलिस टीम ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा.
Next Story