केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में जुटी है: संजय सिंह
BY Anonymous20 Jan 2018 7:55 AM GMT

X
Anonymous20 Jan 2018 7:55 AM GMT
लखनऊ: आप नेता संजय सिंह बोले कल विधायकों की चुनाव आयोग ने सदस्यता खत्म कर दी, बगैर विधायकों का पक्ष सुने हुए कार्रवाई की, संवैधानिक संस्थाओं का कोई मतलब नहीं रहा, जजों को कहना पड़ रहा संविधान खतरे में है, विधायकों का पक्ष सुने बगैर उन्हें सजा सुना दी, ये हमारे संसदीय सचिवों की नियुक्ति का पत्र है, किसी भी प्रकार से सरकारी सुविधा नहीं मिलेगी, संसदीय सचिव को कार्यालय, बंगला नहीं दिया गया, हरियाणा में 4 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया गया, उनकी नियुक्ति को हाईकोर्ट ने रद्द किया, लेकिन हाईकोर्ट ने सदस्यता रद्द नहीं की।
Next Story