पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर हारून
BY Anonymous20 Jan 2018 7:21 AM GMT

X
Anonymous20 Jan 2018 7:21 AM GMT
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में शुक्रवार देर रात बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. वहीं मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया. जबकि उसका दूसरा साथी रात के अंधरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर जंगलों में फरार हो गया.
जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश हारून को गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मुठभेड़ में हसनपुर कोतवाली का एक पुलिस कर्मी अंकुर घायल हो गया है.
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात आदमपुर थाने की पुलिस चेकिंग कर रही पुलिस थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए. जब पुलिस के रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने घेराबंदी कर ली जिससे बदमाश गांव ढकिया खादर के जंगलों में घुस गए और पुलिस पर फायरिंग करने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश हारून पुलिस की पैर में गोली लगने से घायल हो गया.
जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की हुई मुठभेड़ में एक सिपाही अंकुर कुमार के हाथ में गोली लगने से घायल हो गया और प्राथमिक उपचार देते हुए बदमाश को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
इस मुठभेड़ के दौरान दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. घायल बदमाश के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल, 6 जिन्दा कारतूस 4 जिंदा कारतूस ,1 मोटर साइकिल बरामद की है.
पकड़ा गया शातिर बदमाश हारून गांव तेवड़ा खाश थाना बिलारी का रहने वाला है. इस पर मुरादाबाद समेत कई जिलों में लूट, चोरी, हत्या और डकैती के 40 मामले दर्ज है.
Next Story