Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुआ BSF का जवान, सीएम योगी ने दिया आर्थिक मदद
पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुआ BSF का जवान, सीएम योगी ने दिया आर्थिक मदद
BY Anonymous20 Jan 2018 7:09 AM GMT

X
Anonymous20 Jan 2018 7:09 AM GMT
बुलंदशहर : पाकिस्तान ने शुक्रवार को सीजफायर उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के सांबा और राजौरी सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू कर दी थी. इसी गोलाबारी में बुलंदशहर के रहने वाले सीमा सुरक्षा बल की 173वीं वाहिनी के हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह भी शहीद हो गए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद जगपाल सिंह के परिवार को 20 लाख रूपये की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है. वहीं 5 लाख रूपये अलग से शहीद के माता- पिता को दिए जाएंगे. शहीद जगपाल सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के परिवाहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुलंदशहर रवाना हो चुके है.
शहीद के बेटे गौरव ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपने पिता की शहादत का बदला लेने की मांग की है. गौरव बताते है कि अगर हमारा एक जवान मरा है तो उनके दस जवान मरने चाहिए. वहीं शहीद के बेटे ने कहा अभी तक जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं आया है. जब तक सीएम योगी यह नहीं आएंगे हम लोग अपने शहीद पिता का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
बता दें, कि सलेमपुर थाना क्षेत्र गांव भैसरोली नासिरपुर निवासी 53 साल के जगपाल सिंह बीएसएफ की 173 बटालियन में जवान थे. इन दिनों उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में थी. शुक्रवार शाम को परिजनों को बीएसएफ मुख्यालय से आए फोन पर सूचना दी गई कि मुठभेड़ के दौरान एक गोली लगने से जगपाल शहीद हो गए. वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद पत्नी करतारी देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
बताया गया कि पार्थिव शरीर शनिवार शाम तक गांव में आने की उम्मीद है. शहीद जगपाल सिंह के घर में 3 बहनें और मां हैं. वहीं शहीद के घर सांतवना देने के लिए बीजेपी के का कोई नेता नहीं पहुंचा है.
Next Story