Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पीसीएस-प्री का रिजल्ट जारी, 14032 अभ्यर्थी हुए सफल

पीसीएस-प्री का रिजल्ट जारी, 14032 अभ्यर्थी हुए सफल
X
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2017 का परिणाम घोषित कर दिया। 677 पदों के लिए हुई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में कुल 14032 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने के साथ आयोग के सूचना बोर्ड पर भी चस्पा कर दिया गया है।
इसके साथ ही प्रारंभिक परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी भी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। आयोग के कैलेंडर में मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 मार्च को प्रस्तावित है।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का पिछले साल 24 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए प्रदेश के 21 जिलों में कुल 982 और इलाहाबाद में 68 केंद्र बनाए गए थे।
प्रदेश भर से परीक्षा के लिए कुल चार लाख 55 हजार 297 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें दो लाख 46 हजार 654 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 677 रिक्तयों के सापेक्ष प्रारंभिक परीक्षा में कुल 14032 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
मुख्य परीक्षा का अंतिम कार्यक्रम और मुख्य परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के बारे में आयोग अलग से दिशा निर्देश जारी करेगा।
आयोग के सचिव ने जगदीश ने बताया कि यह परिणाम शासन की ओर से 28 दिसंबर 2015 को जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में जारी किया गया है, जिसमें पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र-2 (सीसैट) को अर्हकारी करने और प्रश्नपत्र में समस्त अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हकारी प्राप्तांक 33 फीसदी किए जाने की व्यवस्था की गई थी।
सचिव के अनुसार अभ्यर्थियों के प्राप्तांक/कट ऑफ अंक भी आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस बारे में जनसूचना अधिकारी के तहत अलग से कोई प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Next Story
Share it